Live 7 Bharat
जनता की आवाज

जमुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोरी कांड का किया उद्भेदन

आठ अपराधी गिरफ्तार, एक ऑटो समेत 9 बाइक बरामद

- Sponsored -

IMG 20221011 WA0126 IMG 20221011 WA0122

जमुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों भिन्न- भिन्न मोटरसाइकिल आज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की जाने की मामला को लेकर जमुआ थाना प्रभारी ने कमर कसते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर एक टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व खुद थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने किया था। मंगलवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो जमुआ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले दिनों दुर्गा पूजा कि मेला के अवसर पर जमुआ पंच मंदिर के आसपास से संख्या J H11S 7626 को अज्ञात चोरों के द्वारा कर लिया गया था।दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को जमुआ गिरिडीह मुख्य मार्ग घोरंजो स्थित एक घर के सामने से मोटरसाइकिल संख्या J H 11Q – 0462 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया था।दोनों चोरी हुई बाइक की घटना को जमुआ थाना में अलग – अलग कांड दर्ज कर मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस लगातार भिन्न-भिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान तेज किए हुए थे। कांड उद्भेदन करते समय 8 अपराधियों को अंजाम देने की बात सामने आया। पूछताछ के दौरान सरिया थाना क्षेत्र पावापुर के सुरेश यादव को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और पुलिस ने कड़ाई से पूछ ताक्ष किया तो उनके निशानदेही पर आठ अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल हुई। अपराधीयों ने जमुआ थाना क्षेत्र में दोनों मोटरसाइकिल चोरी की कांड का बात स्वीकार करते हुए थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी एवं ऑटो चोरी करने का बात भी स्वीकार किया है।एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि बाइक चोर का मुख्य सरगना सरिया थाना क्षेत्र पावापुरी निवासी सुरेश यादव है।कहा कि सुरेश यादव 2 माह पहले ही 15 अगस्त को जेल से छूटकर आया था और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में चोरी करने की प्लान तैयार करने लगा।

- Sponsored -

इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार:-

सुरेश यादव पावापूर सरिया सद्दाम अंसारी जगपतारी पचम्बा,
भोला सिंह करहरबारी पचम्बा ,
आलमगीर अंसारी धोबीडीह पचंबा,
राजकिशोर साव कोयरीडीह सरिया ,
सद्दाम अंसारी पुरनीडीह सरिया,
सुधीर कुमार साव मछली भेलवाघाटी,
पंकज कुमार साव मछली भेलवाघाटी की नाम शामिल है।

- Sponsored -

टीम में एसआई संतोष कुमार मौर्य, रवि प्रकाश पंडित, ध्रुव कुमार, गौरी शंकर, एएसआई सुमित कुमार सिंह, इबरार अंसारी, वेद प्रकाश पांडेय और राकेश रौशन पांडेय शामिल थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: