- Sponsored -
- Sponsored -
Ranchi: कांके के रिग रोड स्थित नगड़ी मौजा में लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे से गुजर रही जुमार नदी के जमीन का निरीक्षण कांके अंचल अधिकारी की टीम ने निरीक्षण किया गया. अंचल से आई टीम ने नदी किनारे के पूरे इलाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया की नदी के जमीन के अलावा BAU की एक्वायर जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है. मौके पर मौजूद जमीन मालिको ने अंचल की टीम के साथ स्थल निरीक्षण कर रहे CO से नदी की ज़मीन का सीमांकन करने की मांग की. हालाकि अंचल की ने जमीन मालिको को बिना आश्वासन देते हुए वापस लौट गई.
बता दें कि कांके में जुमार नदी के किनारे एक भूखंड पर निर्माण कार्य के दौरान नदी की भूमि अतिक्रम करने को लेकर पहले विवाद हो चुका है. इसी मामले में तत्कालीन कांके सीओ पर विभाग से कार्रवाई भी हुई थी.
- Sponsored -
Comments are closed.