Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजयुमो निरसा ने निकाली तिरंगा यात्रा

- Sponsored -

एग्यारकुंड। शनिवार को सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा निरसा मंडल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,वही भाजपा निरसा मंडल द्वारा भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत पर संगोष्ठी आयोजित की गई एवं मूर्तिकारों को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी ने कहां की भारत के प्रधानमंत्री ने सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबके प्रयास से भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है, भारत के कुल जीडीपी का 15% लगभग 29 लाख करोड रुपए का आर्थिक पैकेज के माध्यम से गांव, गरीब, मजदूर, किसान, उद्यमी सहित सभी प्रकार के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भोकल फॉर लोकल बनना पड़ेगा, अपने गांव की प्रतिभा को प्रमुखता से उसका प्रचार हम सभी को करना चाहिए,स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग ज्यादा ज्यादा करने का संकल्प उपस्थित कार्यकतार्ओं ने लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान ने की, तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश मिश्रा,मधुरेंद्र गोस्वामी,अशोक गुप्ता,पिंटू सिंह,बप्पी चक्रवर्ती,गोविंदा यादव,सजल पांडे,वीरेंद्र कुमार,विजय महतो,मनोज पांडे,सूरज चौहान, तारापदो बाउरी,गुड्डू चौहान,निमाई स्वर्णकार,यादव राय,सत्यवान बाउरी,सजल पांडे,विवेक मोदक, अभिजीत माजी,सजल दास,रोमा मुखर्जी,पूजा दास, कमला देवी,मौसमी तिवारी,निताई दास,रंजीत महतो, इशांत चक्रवर्ती,सुबोध माजी,धीरज मंडल,मुन्ना ठाकुर, विपिन बाउरी,राजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: