झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष ने बाबुलाल पर किया तीखा हमला कहा, अपराधियो की पनाहगार हो गयी है भारतीय जनता पार्टी
- Sponsored -
रामप्रसाद सिन्हा
पाकुड़: सांसद सह झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है। झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष ने बाबुलाल मरांडी पर चार्जसीटेड एवं खनिजो के अवैध दोहन में शामिल लोगो को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। गुरूवार को पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री हांसदा ने कहा ािक भारतीय जनता पार्टी अपराधियो की पनाहगार हो गयी है जिसका जीता जागता उदाहरण माघी पुर्णिमा के मौके पर साहेबगंज में चार्जसीटेड अपराधी के एलसीटी का न केवल उपयोग करने बल्कि अपराधी को साथ में लेकर घुमने का मामला है। उन्होने कहा कि कानुन व्यवस्था, सरकार के सिस्टम और खान खनिज के अवैध दोहन के कई आरोप सरकार पर लगाने वाले भाजपा नेता बाबुलाल को राज्य की जनता को यह बताना होगा कि आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति उत्पन्न हो गयी कि उन्हे उस चार्जसीटेड अपराधी के साथ उसी के एलसीटी पर घुमने की नौबत पैदा हो गयी। उन्होने कहा कि कानुन व्यवस्था, खनिज के अवैध दोहन एवं सरकारी सिस्टम पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता बाबुलाल दोहरी नीति अपना रहे है। उन्होने कहा कि कानुन तोड़ने एवं व्यवस्था को खराब करने में जुटे लोगो को भाजपा नेता बाबुलाल संरक्षण दे रहे है। श्री हांसदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता करते कुछ और कहते कुछ है। उन्होने कहा कि सरकार पर सवाल खड़ा करने वाली भाजपा को पहले अपने गिरेवां में झांककर देखना चाहिए। पुछे गये इस सवाल पर कि जिस अपराधी की चर्चा बाबुलाल के साथ घुमने और उसके एलसीटी का इस्तेमाल बाबुलाल कर रहे थे आखिर साहेबगंज पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नही करती पर सांसद सह झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री हांसदा ने कहा कि हमारा प्रशासन अपना काम कर रहा है। हजारीबाग में रूपेश पांडेय हत्या मामले को लेकर पुछे गये सवाल पर श्री हांसदा ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई भी कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.