Live 7 Bharat
जनता की आवाज

जेकेएआई झारखंड के 3 कराटे कारों को द्वितीय डॉन ब्लैक बेल्ट एवं 23 कराटे कारों को प्रथम डॉन ब्लैक बेल्ट मिला

- Sponsored -

चाईबासा : जेकेएआई झारखंड पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा ब्रांच के द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे ट्रेनिंग कैंप एवं ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा एग्जाम का आयोजन कराटे के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र शांत जेवियर कल्याण केंद्र में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया । विशेषकर ब्लैक बेल्ट डिप्लोमा एग्जाम में 26 कराटेकारों ने भाग लिया जिन में से तीन कराटे कारों को द्वितीय डॉन ब्लैक बेल्ट एवं 23 कराटे कारों को प्रथम डॉन ब्लैक बेल्ट से नवाजा गया। यह ग्रेडिंग परीक्षा मुंबई से आए हुए जेके ए इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर एवं एग्जामिनर सिहान आनंद रत्ना ब्लैक बेल्ट सातवीं  डॉन के द्वारा लिया गया । इस परीक्षा को सफल बनाने में सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट पांचवी डॉन एवं डॉक्टर अमरेश अनीश ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आयुष सरदार ने किया जो कि प्रथम ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया परीक्षा का परिणाम इस प्रकार रहा। द्वितीय डॉन ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों में स्नेहा सिंह देवाशीष प्रसाद खनडाईत,निरंजन कुमार दास एवं प्रथम ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों में आदरिजा चक्रवर्ती, हर्षिता राज , मलई राज, तनुश्री यादव, अनिष्का पूर्ति, अनुष्का कुमारी फलक प्रिया कालुनडिया,अनीश संगम कालुनडिया , यश कुजुर, विशाखा सिंकू,  यश  नील सुंडी, एलेन सीजू, अविनाश देवगम, सारंग पॉल कुजूर ,रणबीर वानरा, आयुष सरदार, लक्ष्मी रघु, सृष्टि पाट पिंगुआ, रिमिल पाट र्पिंगुआ ,रौनक नारायण सहाय . अथर्व भगत ,हसन अहमद, एवं सिगराय जमुदा ने सफलता पाई यह जानकारी जेके ए इंडिया झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई  पंकज कुमार सिंह ने दी है ।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: