Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जम्मू-कश्मीर : 13 वर्षाें से फरार आतंकवादी गिरफ्तार

- Sponsored -

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने पिछले 13 वर्षाें से फरार एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफाकत हुसैन भट्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम पिछले 13 वर्षाें से फरार आतंकवादी को गिरफ्तार करने के अभियान में जुटी थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नईम अहमद के तौर की गयी है जो किश्तवाड़ के तत्तानी का निवासी है।

- Sponsored -

पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने पर तत्परता से कदम उठाते हुए फरार आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके लिए अठोली थाना में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। एसडीपीओ अठोली प्रदीप सेन की निगरानी में निरीक्षक सोहन ंिसह के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर किश्तवाड़ के शालीमार क्षेत्र से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.