Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मनरेगा में अनियमितता जांच को लेकर जिप सदस्य ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

- Sponsored -

रामप्रसाद सिन्हा

- Sponsored -

पाकुड़: हिरणपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी ने प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना में व्याप्त अनियमितता एवं सरकारी राशि के दुरूपयोग मामले की जांच को लेकर डीडीसी को ज्ञापन सौंपा है। गुरूवार को जिप सदस्य ने उपायुक्त के नाम प्रेषित ज्ञापन डीडीसी को सौंपते हुए हिरणपुर प्रखंड के विपतपुर में मांझी मरांडी एवं जमशेद मोमिन के जमीन पर किये गये पौधारोपण, विपतपुर गांव में सिचाई कुप निर्माण, खजुरडांगा गांव में विश्वनाथ मुर्मू के जमीन पर ट्रेंच कटिंग, साहेब टुडू के जमीन पर डोभा निर्माण, बाबुपुर में मैनुद्दीन के जमीन पर सिचाई कुप निर्माण आदि मामलो की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिप सदस्य ने डीडीसी का ध्यान आकृष्ट कराया है कि पौधारोपण स्थल से पौधे गायब है तो बनाये गये सिचाई कुप कही धंस गया है तो कही मनरेगा से जुड़े कर्मियो और अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर वैसे स्थान पर डोभा का निर्माण कराया गया जहां पहले ही डोभा बनाया गया था। शिकायत के मुताबिक बाबुपुर में मैनुद्दीन के जमीन पर एक लाख रूपये से अधिक की निकासी मजदूरी मद में हो गयी परंतु काम निकासी की गयी राशि से कम किये गये है। अपने ज्ञापन के जरीये जिला परिषद सदस्य ने ध्यान आकृष्ट कराया है कि खजुरडांगा में साहेब टुडू की जमीन पर मजदूरी के नाम पर फर्जी एमआइएस किया गया है। जिप सदस्य प्रियंका देवी ने उक्त योजनाओं की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: