झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को हरे स्ट्रीट थाना ने किया गिरफ्तार, किसी निजी कार्य से गये थे कोलकाता
- Sponsored -
- Sponsored -
रांची: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने रविवार की देर शाम हरिशन रोड के बिजनेस मॉल से अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार किया है हालांकि अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी किस मामले में हुई है. अब तक इसकी वजह साफ हो पाया है. अधिवक्ता के पारिवारिक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की है कि राजीव कुमार अपने बेटे के साथ किसी केस के सिलसिले में कोलकाता गए थे. जहां से उनकी गिरफ़्तारी की सूचना प्राप्त हुई है. अधिवक्ता राजीव कुमार को हरे स्ट्रीट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कोलकाता के एंटी raawdi सेक्शन ने गिरफ्तार कर हरे स्ट्रीट थाना ले गई है. NGT से जुड़े किसी केस को मैनेज करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग कि गई थी. लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि अधिवक्ता राजीव कुमार के बेटे को कोलकाता पुलिस ने छोड़ दिया है.
- Sponsored -
Comments are closed.