Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

झारखंड : देवघर में बमबाजी, बम फेंकने वाले की मौत, तीन घायल

- Sponsored -

देवघर। देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के बेहराबरन में बम फेंकने आये दो अपराधियों में से एक की मौत हो गई है और एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अमन कुमार (13), चंदन कुमार (19) और दिनेश यादव (39) भी घायल हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अपराधी बिहार के बांका जिले के चन्दन प्रखंड के धोबनी गांव के रहने वाले हैं।

- Sponsored -

स्थानीय लोगों ने गुरुवार को बताया कि रमेश यादव लीलाबरण बुधवार रात अपनी राशन की दुकान बंद कर घर पहुंचने ही वाला था कि बाइक पर सवार होकर आये दो लोगों ने बम फेंक दिया। बम की आवाज सुनकर उसके परिजन घर से निकले तो अपराधियों ने एक और बम फेंक दिया। इस बमबारी में उसका बेटा चंदन कुमार, भाई दिनेश यादव और भतीजा अमन कुमार घायल हो गए। बम मारने के बाद दोनों अपराधी बाइक से भागने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया और बम ब्लास्ट हो गया, जिससे एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने घायल अपराधी को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया। गुरुवर सुबह देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद छानबीन करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.