Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

झारखंड विधानसभा बजट सत्र:पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

- Sponsored -

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के के चौथे दिन आज भाजपा विधायकों ने पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई पूरी तरह से बाधित रही और विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्वाहन 11बज कर 24 मिनट पर सदन की कार्यवाही को अपराह्न 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले पूर्वाह्न 11:00 बजे सभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राज्य में आगामी दिनों होने वाले पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए राज्य सरकार सर्वेक्षण कराएं इस संबंध में उच्चतम न्यायालय का भी और स्पष्ट आदेश पहले ही आ चुका है।
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के सवाल पर ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भी सवाल पूछा गया है सदन में समय आने पर सरकार इसका जवाब देगी इसलिए अभी विपक्षी सदस्यों को हंगामा करने की बजाय सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने में मदद करनी चाहिए।
इससे पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि वे भी 27% आरक्षण देने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में ही पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 27% से घटाकर 14% किया गया था। इसलिए आज पिछड़ा वर्ग को को 27% आरक्षण की मांग करने वाले भाजपा विधायको को पहले अपने नेता बाबूलाल मरांडी से सवाल पूछना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने वेल में आकर कर प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायक से अपनी सीट पर जाकर बैठने का आग्रह किया गया। भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच ही 2 सवालों पर सरकार की ओर से जवाबी आया लेकिन हंगामा जारी रहते देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को अपराहन 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.