Live 7 Bharat
जनता की आवाज

झरिया:सड़क जाम ने ली एक की जान

जाम के कारण एंबुलेंस में ही हो गई मरीज की मौत

- Sponsored -

IMG 20220104 WA0034

झरिया बाटा मोड़ चौक में मंगलवार को लगे जाम ने एक मरीज की जान ले ली।झरिया बाटा मोड़ से लाइफ लाइन हॉस्पिटल जाने में मात्र 5 मिनट की दूरी तय करने में एंबुलेंस को लगभग 1 घंटा लग गया और मरीज की मौत एंबुलेंस में ही हो गई।

- Sponsored -

मरीज को जब तक लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचाया गया उसकी मौत रास्ते में हो चुकी थी. डॉक्टरों ने अस्पताल आते ही मरीज को मृत घोषित कर दिया. झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबांध निवासी गया प्रसाद चौधरी के अनुसार उसकी पत्नी को सिर दर्द व ठंड लग रहा था अचानक तबयित बिगड़ गयी. मरीज तकलीफ अधिक होने पर सुबह करीब 12 बजे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने के लिए चले झरिया शहर के बाटा मोड़ के पास एंबुलेंस जाम में फंस गयी. जब तक अस्पताल पहुंचते उसकी मौत रास्ते में ही हो गया था. सही समय पर अस्पताल पहुंचता तो मेरी पत्नी बच जाती।एम्बुलेंस चालक सूरज कुमार ने कहा कि झरिया बाटा मोड़ जाम होने के कारण मरीज की मौत हुई है. डॉक्टर ने कहा कि सही समय पर मरीज पहुचता तो मरीज बच सकता था।

झरिया में जाम से निजात के लिए वनवे बनया गया है लेकिन नियम की जमकर धज्जिया उड़ रही है.झरिया पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है वाहन चालक वनवे में भी घुस जाते है जिससे जाम लगती हैं मंगलवार को तो जाम में फंसकर मरीज एंबुलेंस में ही दम तोड दी.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: