- Sponsored -
रैयत ग्रामीण विस्थापित संघर्ष समिति पाथरडीह कोल वाशरी अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर मोनेट इस्पात एनर्जी लिमिटेड का मोर्चा के अध्यक्ष पुनम देवी ने चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है मोर्चा के अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि हमारी मांगे दिनांक 05.01.2014 को अनुमण्डल पदाधिकारी धनबाद की अध्यक्षता में ग्रामिणों रैयतों एवं बी०सी०सी०एल० के बीच समझौता हुआ है इसके तहत् 80 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत ग्रामिणो को नियोजन देने की स्वीकृती दी गई है। उसे अविलम्ब लागू किया जाय।
*सफाई मजदूरों को समय से मजदूरी मजदूरी भुगतान नहीं करना ।
*सभी मजदूरों को सुरक्षा संबंधी समान उपलब्ध नहीं कराना।
- Sponsored -
- Sponsored -
* लोकल मजदूरों को काम में ना लगाकर बाहरी मजदूरों को काम में लगाना।
*लोकल मजदूरों के पहचान के लिए कई बार आधार कार्ड मांगने पर उपलब्ध नहीं करना।
*प्लॉट से परघाबाद, भाटडीह और कुलटांड जाने के रास्ते में समुचित लाइट की सुविधा नहीं देना।
*प्लॉट से प्रभावित गांवों परघाबाद, माटडीह और कुलटांड के गरीबो बेसहारा लोगों को
कंपनी द्वारा कंबल उपलब्ध नहीं कराना आदि मनमानी कामों के लिए लिए दिनांक 23.04-28 से महिला मोर्चा द्वारा अनिश्चित कालिन बंदी का निर्णय लिया गया है जबतक कंपनी द्वारा अपनी मनमानी से बाज नहीं आता है तथा इसके के लिए जो भी क्षति होगी उसकी सारी जबाबदेही प्रबंधक की होगी। मोदी मोर्चा पुनम देवी ने कहा कि प्रबंधक हमारी मांगों को तत्काल पहल करे नही तो हम लोगो का आंदोलन जारी रहेेग।
- Sponsored -
Comments are closed.