Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

झरिया: चोरों ने उड़ाया लाखों की संपत्ति

- Sponsored -

  • IMG 20220104 WA0030
  • झरिया :- जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह मांझी बस्ती के रहने वाले मो मुसद्दीर एवं भाडेदार टेम्पू चालक मेराज आलम के घर का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने 27 हजार नगदी सहित 12 लाख की जेवरात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।किराएदार मेराज आलम ने जोरापोखर थाना में मामला दर्ज कराया है।दर्ज मामले में कहा है कि माँ की तबियत बिगड़ जाने के बाद डिगवाडीह पुरानी बस्ती सोमवार की शाम को चले गए थे।मंगलवार को सुबह आकर घर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।चोरों ने मेरे घर का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे बेटी की इलाज के लिए 27 हजार रुपये,सोने की नथिया, चांदी का चैन, पायल,बच्चे का पायल कुल 50 हजार की सम्पत्ति चुरा लिया।मुसद्दीर किसी काम से जमशेदपुर गए हुए है उन्होंने दूरभाष पर बताया कि 16 तौले सोने के गहने अन्य समाग्री की जानकारी नही है वह भी चोरों ने चुरा लिया। वही लोगो का कहना है कि गलीनुमा रास्ते मे सरकारी नाले का निर्माण किया जा रहा है जिस कारण लोगों का आना जाना बंद है।जिसका फायदा चोरों को मिला।चोर समाग्री चोरी कर चलते बने।जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेब सिंह ने कहा कि मामले की जाँच कर करवाई की जाएगी।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.