Live 7 Bharat
जनता की आवाज

झापा नेता सन्देश एक्का विभिन्न चर्चों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

आगामी चुनाव में झारखंड पार्टी का हाथ को करें मजबूत: संदेश एक्का

- Sponsored -

IMG 20230109 WA0004

जलडेगा:- जलडेगा प्रखंड के विभिन्न चर्चों में रविवार को झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द समाधान करवाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति रुक गई है उस विकास की गति को एक बार फिर से आगे बढ़ाने के लिए झारखंड पार्टी का हाथ को मजबूत करें और सभी लोग इसका सहयोग करें ।

- Sponsored -

IMG 20230109 WA0003

क्षेत्र में आम जनमानस पूर्व मंत्री के जाने के बाद से ठगा महसूस कर रहे हैं और उनकी कमी इस क्षेत्र में दिख रही है विकास कार्य पूरी तरह से रुक गया है ।उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में आप झारखंड पार्टी का हाथ को मजबूत करें और इस क्षेत्र में बिजली पानी सड़क सहित सभी प्रकार की जटिल समस्याओं को दूर करने की पहली प्राथमिकता होगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: