- Sponsored -
उत्तर प्रदेश के झांसी-प्रयागराज शिक्षक एमएलसी निर्वाचन 2023 सोमवार सुबह सर्द हवाओं के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से झांसी जनपद में 25 मतदान स्थलों पर दोपहर 12 बजे तक 33.91 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका है।
- Sponsored -
सूचना कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 8.8 प्रतिशत रहा। दस बजे तक कुल 4639 मतदाताओं में से 412 ने मत डाले। इसके बाद दोपहर 12 बजे यह प्रतिशत बढ़कर 33.91 प्रतिशत हुआ। इस समय तक 1573 मत डाले गये हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि झांसी जिले में 25 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है। कुछ मतदान स्थलों से जो थोड़ी बहुत परेशानियों की सूचनाएं आ रहीं हैं उन्हें हम और बाकी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच कर दुरूस्त करा रहे हैं। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है । मतदान स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सभी नियमों का सतर्कतापूर्वक पालन करा रहे हैं।
गौरतलब है कि झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10 जनपद प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी और ललितपुर शामिल हैं। इस सीट पर चुनाव में 10 प्रत्याशी भाजपा से डा. बाबूलाल तिवारी, सपा से डा. एसपी सिंह पटेल समेत अशोक कुमार राठौर, इमरान अहमद, उपेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद व्यास, डा. प्रेमचंद्र यादव, लालमणि द्विवेदी, सुरेश कुमार त्रिपाठी और डा. हरिओम बादल किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से अशोक कुमार राठौर हालांकि भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे चुके हैं लेकिन, नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उन्होंने यह कदम उठाया था, जिससे मतपत्र में उनका नाम अंकित रहेगा जबकि, सुरेश कुमार त्रिपाठी वर्तमान में एमएलसी हैं। मतगणना दो फरवरी को झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय में होगी।
- Sponsored -
Comments are closed.