- Sponsored -
जमशेदपुर: जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरों ने आभूषण दुकान और एक घर को निशाना बनाया। इलाके के कानू भट्ठा स्थित टीके ज्वेलर्स और भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी गणेश यादव के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सामानों की चोरी कर ली। घटना गुरुवार मध्यरात्रि की है। इससे पहले सिदगोड़ा बाजार में दो दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया था। इधर, गुरुवार रात हुई चोरी की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुची। घटना के बाद पुलिस इलाके का सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है वहीं दोनों चोरी की शिकायत सिदगोड़ा थाने में दर्ज की गई है।सिदगोड़ा कानू भट्ठा टीके ज्वेलर्स के मालिक तपन सोनार ने बताया गुरुवार की रात 8.30 बजे अपनी दुकान को बंद किया था। शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे उनके मोबाइल पर फोन कर परिचित ने चोरी की जानकारी दी। बताया दुकान का सटर उठा हुआ है। सूचना पर दुकान पहुंचे। सिदगोड़ा थाना पर जाकर दी। उनकी दुकान से सोने का नथिया, चांदी की पायल, बिछिया, वजन वाला कांटा, सोफा आदि की चोरी हो गई है। 60 हजार का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती निवासी गणेश कुमार यादव ने बताया घर से एक लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी की चोरी हुई है। 23 सितंबर को मिजार्पुर अपने गांव गए हुए थे। 29 सितंबर की रात घर वापस लौटे। उस दिन अपनी बड़ी मां के घर पर ही रह गए। 30 सितंबर की सुबह जब अपने घर पर गए। देखा घर का ताला टूटा हुआ हैं सामान बिखरे हुए हैं। अलमारी से तीन झुमका सेट, दो चेन , पायल, चांदी की चुड़ी और 10 हजार रुपये की चोरी हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.