- Sponsored -
वन विभाग के इस कार्रवाई से बिचौलियों में हड़कंप
टंडवा(चतरा): वन विभाग ने बगैर एनओसी लिए अवैध रुप से टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना से शिवपुर साइडिंग तक कोयला ले जाने के लिए वन क्षेत्र में बनाए जा रहे सड़क कार्य में लगे जेसीबी-लोडर जेएच 13 एफ 3858 क्रम संख्या 64 को जब्त कर लिया है। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ एसपी सुमन, वनक्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना, वन पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के द्वारा द्वारा बीते शाम वन क्षेत्र में कार्य करते हुए जेसीबी-लोडर को जब्त करने के बाद स्थानिय वन कार्यालय में रखा गया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से अम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े अधिकारियों, ट्रांसपोर्टरों एवं दलालों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि बीते 19 अगस्त को आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र स्थित कुमरांग कला के बेरियाटांड में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत अवैध निर्मित सड़क में पौधारोपण में शामिल डीएफओ श्री सुमन ने संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर मौके पर ही आश्वस्त करते हुए वनक्षेत्र पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने को निर्देशित किया था। वहीं सूत्रों के अनुसार वन विभाग द्वारा जब्त लोडर आम्रपाली-मगध में कार्य करता था। जबकी सड़क शिवपुर रेलवे साइडिंग तक अम्रपाली से कोयला ले जाने हेतु आरसीआर कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए बनाई जा रही थी। उक्त सड़क में काफी वनक्षेत्र पड़ता है, जिसका वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.