Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जामताड़ा:अगहनी काली पूजा की तैयारी शुरू।

पूजा को लेकर कमिटी ने की बैठक

- Sponsored -

IMG 20211202 WA0001

- Sponsored -

जामताड़ा:जामताड़ा शहर के पांडेडीह मुहल्ला में अगहनी मां काली की पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। जिसको लेकर पूजा कमेटी की बैठक हुई जिसमें पूजा तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। हर साल हरिमोहन मिश्रा पूजा की तैयारी श्रद्धा पूर्वक पूरे सहयोग के साथ अपने देखरेख में कमेटी के साथ मिलकर करवाते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने पूर्ण सहयोग करने की बात कही। शक्ति और साधना की देवी मां काली की आराधना का पर्व अगहनी काली पूजा का आयोजन इस बार भी पांडेडीह मोहल्ले में की जा रही है। जिसको लेकर काली मंदिर में तैयारियां चल रही है। जहां माता के उपासक आराधना में तल्लीन रहेंगे। पूजा समितियों की ओर से कोविड 19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर पूजा की जाएगी, वहीं समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि पूजा के दौरान कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनुपालन करवाया जाएगा। साथ ही समाजसेवी इंटक अध्यक्ष सह एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि पांडेडीह मोहल्ला स्थित मां काली मंदिर जागृत है। यहां हर भक्तों की मुराद पूरी होती है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से पूजा में वे सहयोग करते आ रहे हैं, और इस बार भी पूजा में शामिल रहेंगे।उन्होंने लोगों से काली पूजा में पूजा समिति को भरपूर सहयोग देने की अपील की है। मौके पर समिति के अजीत दुबे, निमाई दास, दीपक दास, मुस्तफा अंसारी, कमेटी के सभी लोग एवं मोहल्ला वासी उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.