Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन

नंद में आनंद भयो.. जय कन्हैयालाल की...

- Sponsored -

IMG 20220820 WA0026

गिरिडीह: बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जहां एक ओर नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने बाल गोपाल, राधा कृष्ण, बलराम, सुदामा, गोपियां एवं बाल सखा के रुप को धारण कर अपनी नटखट हरकतों एवं बाल क्रीड़ाओं से मन को मोह लिया। वहीं दूसरी ओर कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बच्चों के बीच भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

- Sponsored -

IMG 20220820 WA0028

प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक भक्ति से ओतप्रोत गीतों, स्वनिर्मित कविताओं एवं फिल्मी गानों की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें सान्वी झा प्रथम, अमेक्षा सिन्हा, उत्कर्षिनी, सूरी तेजस, नित्या एवं स्मृति द्वितीय अर्श, वेदांत, हनी और अभिनव तृतीय स्थान पर रहे। क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डी ए वी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच डॉ पी हाजरा ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी और विभिन्न जीवन मूल्यों, मित्रता, प्रेम एवं सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: