Live 7 Bharat
जनता की आवाज

जमुआ (गिरिडीह):सरस्वती पुजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

- Sponsored -

IMG 20220202 WA0001

सरस्वती पुजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जमुआ बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में जमुआ बीडीओ अशोक कुमार , थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास,जमुआ सीओ द्वारिका बैठा सहित दोनों समुदाय के कई गणमान्य मौजुद थे। वहीं बीडीओ ने लोगों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पुजा मनाने की अपील की।दो गज़ की दूरी के साथ साथ मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना है। वहीं डीजे, अश्लील गाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध की बात कही। साथ ही साथ प्रतिमा का विसर्जन सीमित संख्या में करने तथा किसी तरह की सुचना मिलने पर तत्काल प्रशासन को सुचित करने की बात कही।

- Sponsored -

IMG 20220202 WA0000

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी सदस्या डॉ मंजू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव , भाजपा नेता बैजनाथ यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम , 20 सूत्री सदस्य जाहिद अंसारी , असरार आलम , समाजसेवी अबूजर नोमानी ,असगर अली , देवनंदन यादव , अनिल यादव , संजीव पाल , पंसस मथुरा कुशवाहा , मुखिया प्रतिनिधि रंजीत राम , अमरेंद्र साव , सूरज साव ,परमेश्वर यादव , मुखीया चीना खान , पप्पू खान ,अज़हर अली सहित कई लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: