- Sponsored -
- Sponsored -
भूमिहीन परिवार को गुजर बसर के लिए सरकार द्वारा भूदान कार्यक्रम के तहत मिली जमीन पर कथित दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने को लेकर बुधवार को आक्रोशित दलित परिवारों ने जमुआ प्रखंड कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठा। वहीं भुक्तभोगी जमुआ के हरला गांव निवासी कोयल मेहतर ने बताया कि उसके पिता वजीर मेहतर को भूदान के तहत मिली पर्चाधारी ज़मीन को दबंगों ने कब्जा कर लिया है।कोयल मेहतर का कहना है कि पूर्व में भी वह धरने पर बैठा तब उस समय तत्कालीन सीओ ने आश्वासन देकर ज़मीन की मापी कराई थी और उसके हक में फैसला भी आया था। मगर इसके बावजूद दबंग उसके जमीन पर कब्जा कर रखा है। कहा कि दबंगों से भूमि दिलवाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना परिवार के साथ शुरू किया हूँ।इधर भाकपा माले एवं एनोस नेताओ ने दलित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर धरना का समर्थन किया। मौके पर इंकलाबी नोजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, इनोस प्रखण्ड अध्यक्ष ललन यादव, मो राजा ,मोहम्मद जाकिर हुसैन ,केलू मेहतर ,अनिल यादव आदि लोग पहुँचे और कहा कि मेहतर परिवार को सरकार ने 30 वर्ष पूर्व बंदोबस्ती का परचा रहने के बाद आज दबंगों ने कब्जा कर रहे है इस अन्याय को पार्टी पुरजोर विरोध करने को बाध्य होंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.