- Sponsored -
जमशेदपुर : जिले में एमजीएम थाना क्षेत्र में करीब दो माह पूर्व पिकअप वैन चालक से लूट के मामले में सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बड़ाबांकी पुलिया के निकट 31 मई को हथियार का भय दिखाकर कुछ अपराधियों ने एक पिकअप वैन के चालक से 90 हजार रुपए नगद और उसका वाहन लूट लिया था। मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस की एक टीम लगातार अनुसंधान में जुटी थी।
- Sponsored -
इसी क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर लूट का सरगना सिदगोड़ा के बाबूडीह निवासी सूरज गिरी और वैन बेचने वाले आरोपित भुइयांडीह ग्वाला निवासी धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पिकअप वैन को भी बिहार के हसन बाजार इलाके से बरामद कर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.