जलडेगा:सन्मार्ग समूह के पहल के बाद दिख असर।
लम्बे समय के बाद विद्यालय के मुख्य मार्ग से हटाया गया आंधी में गिरा विशाल वृक्ष
- Sponsored -
- Sponsored -
जलडेगा: जिले के जलडेगा प्रखण्ड स्थित एस एस+2 हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर लम्बे समय से गिरी हुई पेड़ को सन्मार्ग समूह के माध्यम द्वारा अवगत कराने के बाद मामले की संज्ञान लेते हुए जलडेगा अंचल अधिकारी खगेन महतो ने अवरुद्ध रास्ते से गिरी हुई पेड़ को हटवाया।
ज्ञात हो की विगत पांच महीने पहले आंधी तूफान की वजह से यह विशाल पेड़ स्कूल के मुख्य द्वार पर गिरा था और इसकी नीलामी भी हुई थी मगर पेड़ को खरीददार द्वारा नही हटाया गया था, जिस कारण से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को और शिक्षकों को स्कूल परिसर में आने जाने में कठिनाई होती थी साथ ही परिसर में लगने वाली कोविड वेक्सिनेसन कैंप में आने वालों को भी काफी परेशानी होती थी।
- Sponsored -
वहीं इस पेड़ के हटने से विद्यालय परिसर में कार्यालयी कार्यों से आए वाहन प्रवेश कर सकेंगे, साथ ही वैक्सिनेशन सेंटर तक भी आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा।
- Sponsored -
Comments are closed.