- Sponsored -
मेदिनीनगर: पलामू कांग्रेस भवन कार्यालय के सभागार में बाबू जगजीवन राम 36वा पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प माला देकर उनको श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक अध्यक्षता में एवं उनके जीवन पर सभी कांग्रेसजनों ने प्रकाश डाला । श्री पाठक ने कहा कि वर्ष 1946 में पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में गठित प्रथम लोकसभा में बाबूजी ने श्रम मंत्री के रूप में देश की सेवा की व अगले तीन दशकों तक कांग्रेस मंत्रिमंडल की शोभा बढ़ाई । इस महान राजनीतिज्ञ ने भारतीय राजनीति को अपने जीवन के 50 वसंत से भी अधिक दान में दिए हैं । श्री जगजीवन राम उन में से एक ऐसे महान व्यक्ति हैं श्रम, रेलवे, कृषि, संचार व रक्षा, जिस भी मंत्रालय का दायित्व बाबूजी को दिया गया हो उसका सदैव कल्याण ही हुआ है । मौके पर वनोद तिवारी , समीम अहमद राइन ,ईश्वरी प्रसाद सिंह ,जितेंद्र कमलापुरी ,अख्तर जामा, विद्या सिंह चेरो ,रघुनंदन प्रसाद, अरविंद अग्रवाल ,नफीस खान राजेश चैरसिया, शशि पांडे ,गरिमा साहनी ,मुकेश सिंह ,मनोज चंद्रवंशी, ऋतुराज अग्रवाल, हर्ष साहनी ,देवांग शुक्ला ,शैलेश कुमार ,लव तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.