Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जदयू के दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर की पत्नी ने परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन

- Sponsored -

पटना : बिहार विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव के लिए आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना अख्तर ने नामांकन पत्र दाखिल किया । श्रीमती रोजीना अख्तर ने बुधवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त के कार्यालय में विधान परिषद उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी, बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक उपस्थित थे । नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीमती रोजीना अख्तर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार हैं । सभी को मालूम है कि कोरोना के कारण कुछ दिन पहले विधान पार्षद तनवीर अख्तर का निधन हो गया था । राजग ने तय किया है कि उनके निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर उनकी पत्नी श्रीमती रोजीना को उम्मीदवार बनाया जाए ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.