Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रांची DPMU के आईटी मैनेजर ने मांगी 40 हजार की घुस, डीसी और लोकायुक्त को शिकायत

जाने क्या हुई डीसी लोकायुक्त से शिकायत

- Sponsored -

WhatsApp Image 2023 05 12 at 10.58.49 AMRAHUL KUMAR

Ranchi: अपर समाहर्ता कार्यालय में संविदा पर तैनात आईटी मैनेजर ब्रजेश प्रांजल को किसका वर्धस्त प्राप्त है. इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते है की बुंडू अवर निबंधन कार्यालय में तैनात अनुसेवक बबलू नायक की अपर समाहर्ता कार्यालय (AC office) से रिपोर्ट गायब हो गई. बबलू नायक अवर निबंधन कार्यालय में 2011 से संविदा पर अनुसेवक पद पर कार्यरत थे. वर्ष 2020 में बुंडू अवर निबंधन कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी ने बबलू नायक को कार्यमुक्त कर दिया. लेकिन 2011 से 2020 तक उन्हें कोई वेतन नहीं दिया गया. वेतन और दुबारा नियुक्ति को मांग को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाते रहे उसी दौरान अपर समाहर्ता कार्यालय में संविदा पर तैनात आईटी मैनेजर ब्रजेश प्रांजल ने कॉल कर रांची समाहरणालय के रूम नंबर 305 में बुलाकर काम कर देने की बात कहीं और उसके एवज में बबलू नायक से 40 हजार रुपए देने की मांग की और कहा अगर पैसा नहीं दोगे तो ऐसे ही ऑफिस चक्कर लगाते रह जाओगे.

- Sponsored -

जाने क्या हुई डीसी लोकायुक्त से शिकायत

रांची जिला मुख्यालय से 52 किलोमीटर दूर रहने वाले बबलु नायक ने डीसी और लोकायुक्त से शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि अपरसमाहर्ता के स्टाफ ब्रजेश प्रंजल ने अवर निबंधक बुंडू का जांच रिपोर्ट छुपा दिया. और इसकी जनकारी वरीय पदाधिकारी को नहीं होने दिया. ताकि वह बबलु नायक से अवैध वसूली कर सके. रिपोर्ट छुपाने कि जानकारी जब बबलु नायक को हुई तो उन्होने ब्रजेश प्रंजल को मोबाइल से संर्पक किया तब ब्रजेश ने बबलु को रूम नं०- 305 में बुलाया और काम करने देने की गौरंटी लेते हुए. 40,000/- (चालीस हजार) घुस की मांग की गई और ब्रजेश ने बबलू को धमकी देते हुए कहा की अगर पैसा नहीं दोगे तो इधर उधर आफिस का चक्कर लगाते रह जाओगे. और वही हुआ बबलू नायक वर्षो से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है.

- Sponsored -

नोट:  आईटी मैनेजर ब्रजेश प्रांजल की काली करतूतों की कहानी जारी रहेगी.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: