मस्जिद पर एयर स्ट्राइक पर बोला इजरायल, यहां से आतंकी चला रहे थे कमांड सेंटर
इजरायल ने वेस्ट बैंक में जेनिन के अल अंसार मस्जिद पर हमला किया
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने रविवार को कहा कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में अल-अंसार मस्जिद के एक भूमिगत परिसर पर हवाई हमला किया. आईडीएफ कहा कि हमास और इस्लामिक जिहादी इस साइट का इस्तेमाल कमांड सेंटर के रुप में कर रहे थे. यहां से आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी.
आईडीएफ ने कहा, “आईडीएफ और आईएसए (इज़रायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी) ने इस हमले को अंजाम दिया. उनके मुताबिक मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद के सदस्य के रहते थे और इसका इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए करते थे.” आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “ मस्जिद का उपयोग आतंकवादियों द्वारा हमलों की योजना बनाने और उसको अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में किया जाता था.”
- Sponsored -
उधर दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है. यह जानकारी फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में दी है. एजेंसी ने बताया कि शनिवार को अपराह्न में गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों पर इजरायली हवाई हमलों के कारण 29 लोग मारे गए.
- Sponsored -
इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले 16 दिनों से युद्ध चल रहा है और अबतक इसमें कई हजार लोग मारे जा चुके हैं. वहीं हजारों लोग घायल हैं. हालात तब बिगड़े जब हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर बेरहमी से करीब 1400 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और मासूम बच्चे भी शामिल थे. हमास के आतंकी बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना कर भी साथ ले गए. इस दौरान भी आतंकियों ने मासूम बच्चों और बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा. इनमें भी इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.
इनपुट : यूनिवार्ता
- Sponsored -
Comments are closed.