इजरायल ने मोसाद की जगह तैयार किया ‘निली’,लक्ष्य हैं हमास आतंकी
इजरायल की नयी ख़ुफ़िया एजेंसी 'निली 'को मिला हमास के आतंकी 'नूखवा ' को खत्म करने का टास्क !
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
- Sponsored -
इजरायल पर हमास के हमले के बाद जहाँ दुनिया की सबसे ताकतवर मानी जाने वाली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद पर सवाल उठ रहे हैं वही अब इजरायल भी अब मोसाद की जगह नयी ख़ुफ़िया एजेंसी के जरिये हमास के आतंकी नूखवा को ख़त्म करने की तैयारी कर ली है। इजरायल ने अब एक नयी ख़ुफ़िया एजेंसी को तैयार किया है मौर उसका नाम दिया है ‘निली। ‘ जानकारी के मुताबिक इस एजेंसी को यह टास्क दिया गया है कि वह हमास के नूखवा आतंकी यानी जो हमास के सैनिक और कमांडो आतंकी हमले में शामिल थे और योजना बना रहे थे ,उन्हे ख़त्म कर दिया जाए। उसमे से एक भी बचे नहीं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इजरायल की यह सब से ताकतवर एजेंसी होगी। यह अपने लक्ष्य से कभी विफल नहीं हो सकती। इजरायल ने अब इस एजेंसी को हमास के उन तमाम कामंडारो और रणनीतिकारों को ख़त्म करने का आदेश दे दिया है।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इजरायल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने निली नमक एक खतरनाक एजेंसी तैयार की है। इस एजेंसी में इजरायल डिफेंस फोर्स समेत अन्य ख़ुफ़िया एजेंसी और फिल्ड शॉल्जरों की चुनिंदा टीम के लोग शामिल किये गए हैं। कहा जा रहा है कि इस एजेंसी का लक्ष्य काफी कठिन रखा गया है। जानकार मान रहे हैं कि इस नीली एजेंसी का लाक्षा नूखवा आतंकी को ख़त्म करना रखा गया है। बता दें कि हमास ने पिछले सात तारीख को अचानक इजरायल पर हमला किया। पांच हजार से ज्यादा राकेट बरसाए और बड़ी संख्या में इजरायली नागरिको को मार गिराया था। इसके बाद इजरायल भी तैयार हुआ और फिर हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। अब ही तक इस युद्ध में पांच हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग मारे जा ररहे हैं और हजारों लोग घायल भी हो रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग विस्थापन के भी शिकार हुए हैं। सबसे ज्यादा हताहत महिलाओं और बच्चो के साथ हुई है।
- Sponsored -
खबर के मुताबिक निली के पास हर आतंकी की जानकारी पहुँच गई है और सभी डाटा भी उनके जेहन में फीड कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि इजरायल की यह एजेंसी क्विक रेस्पोंस टीम की तरह ही है। इस टीम का अभी एक ही लक्ष्य है कि हमास के आतंकियों को मार गिराया जाए। खबर के मुताबिक वह निली एजेंसी हमास के आतंकियों को रडार पर भी ले रखा है और कहा जा रहा है कि किसी भी समय यह एजेंसी बड़ा धमाका कर सकता है।
- Sponsored -
Comments are closed.