- Sponsored -
मनातू/पलामू: नवयुवक मिल्लते इस्लामिया कमेटी पदुमा पुराना बाजार चैक पर कमेटी के द्वारा समाजसेवी अनील साहू को सम्मानित किया गया। मुहर्रम के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी अनील साहू के द्वारा कमेटी के सदस्यों को टी शर्ट व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया वहीं कमेटी के सदस्यों नें श्री साहू का स्वागत किया। इस दौरान श्री साहू को पगड़ी पोशी व गंडा़सा देकर अभिनंदन किया गया।इसके पूर्व श्री साहू ने तजिये के साथ चल रहे जत्था का स्वागत करते हुए मुहर्रम की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कोविड के कारण सरकारी गाइडलाइन के तहत मुहर्रम मना रहे लोगों को बधाई देते हुए कहा की अभी हमें कोविड के दौर में सतर्क रहनें की आवश्यकता है। इस दौरान राष्ट्रीय सनातन सेना के प्रदेश संगठन मंत्री नवीन तिवारी, अवधेश साहू, कमेटी के मोजीब अहमद, अल्लाउद्दीन मियां कारु, शकील मियां, सद्दाब अहमद, इनामूल हक, मो कयूम, तसलीम अंसारी, अनारुल मियां, बबन, सद्दाम हुसैन, नाजीम अहमद, अफजल आलम, इरशाद आलम, शौकत अंसारी,सहित कई सदस्य मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.