Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

आईएसएल :गोवा को हराकर हैदराबाद फिर से शीर्ष आई 

- Sponsored -

बैम्बोलिन:  शनिवार देर रात को रोमांचक जीत से लीग लीडर हैदराबाद एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान कुछ घंटों के अंतराल में फिर हासिल कर लिया। स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे के रिकॉर्ड दोहरे गोल की मदद से हैदराबाद ने बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में एफसी गोवा को 3-2 से हरा दिया।

अपनी नौवीं जीत से कोच मैनोलो मार्क्युएज की टीम कुछ देर दूसरे स्थान पर रहने के बाद फिर से टॉप पर आ गई है। हैदराबाद ने 17 मैचों में नौ जीत और पांच ड्रा से 32 अंक जुटा लिए हैं। वहीं, गोवा अपनी आठवीं हार के कारण हैदराबाद की पार्टी खराब करने में विफल रही। कोच डेरिक परेरा की टीम 18 मैचों से 18 अंक लेकर नौवें स्थान पर बनी हुई है।

- Sponsored -

मैच का पहला गोल 25वें मिनट में आया, जब बार्थोलोम्यू ओग्बेचे ने अपनी जबर्दस्त फॉर्म जारी रखते हुए हैदराबाद एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। फीफा वर्ल्ड कप 2002 में नाईजीरियाई का प्रतिनिधित्व कर चुके ओग्बेचे का यह इस सीजन में 15वां गोल है और वह गोल्डन बूट रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। साथ ही वह 50वां गोल दागकर हीरो आईएसएल की आॅल टाइम टॉप स्कोरर की सूची में सुनील छेत्री बराबरी पर आ गए।

35वें मिनट में होरे ओर्तिज के गोल से गोवा 1-1 की बराबरी पर आ गई।   41वें मिनट में ओग्बेचे ने मैच का अपना दूसरा और सीजन का 16वां गोल करके हैदराबाद को फिर से बढ़त पर लाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। इस गोल से वह हीरो आईएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने हीरो आईएसएल में 73वें मैच में 51वां गोल दागकर सुनील छेत्री को पीछे छोड़ दिया है।

- Sponsored -

70वें मिनट में जाओ विक्टर ने गोल करके हैदराबाद की बढ़त को 3-1 कर दिया। है। 73वें में मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी देवेंदर मुर्गांवकर के गोल ने अंतर कुछ कम करके स्कोर 2-3 कर दिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.