Live 7 Bharat
जनता की आवाज

10 करोड़ के अलावा मुझे मंत्री पद देने के लिए इरफान, कोंगांड़ी और राजेश कच्छप ने बुलाया कोलकाताः अनुप सिंह

हिमांता विश्वास से मिलने बुलाया इरफान ने

- Sponsored -

images 93
Ranchi: 30 जुलाई की देर शाम को पश्चिम बंगाल से झारखंड के तीन विधायक गिरफ्तार हुए. इनमें जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलिबेरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद कई तरह के राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिले. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बेरमो विधायक अनुप सिंह ने अड़गोड़ा थाने में एक एफआईआर दर्ज कराया है.

- Sponsored -

मंत्री और पैसा देने का दिया प्रलोभनः अनुप सिंह
अड़गोड़ा थाने में दर्ज शिकायत में विधायक अनुप सिंह के लेटर पैड पर एक एफआईआर दर्ज करायी गयी है. एफाईआर में अनुप सिंह ने कहा है कि गिरफ्तार तीनों विधायकों ने नुझे मंत्री पद और पैसे देने के लालच से पश्चिम बंगाल बुलाया था. वो लोग मुझे 10 करोड़ देने की बात कर रहे थे. साथ ही उनका कहना था कि अगर मैं सरकार गिराने में उनकी सहायता करूं तो वो लोग मुझे मंत्री पत्र से भी नवाजेंगे. लेकिन इससे पहले तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर लिया गया.

हिमांता विश्वास से मिलने बुलाया इरफान ने
बेरमो विधायक ने दर्ज एफाईआर में कहा है कि इरफान अंसारी ने उन्हें गवाहाटी बुलाने की कोशिश कर रहे थे. इरफान ने अनुप सिंह से कहा कि सारा काम हो गया है. नयी सरसार में स्वास्थ्य विभाग का मंत्री उन्हें बना दिया जाएगा. साथ ही अनुप सिंह को भी मंत्री बना दिया जाएगा. अनुप सिंह ने अपने शिकायत में कहा है कि इन तमाम प्रलभनों के बावजूद उन्होंने भारत की संविधान का ख्याल रखते हुए अपने आलाकमान को तमाम बात बतायी और एफआईआर कराया.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: