Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

इराक स्थित अमेरिकी दूतावास में बजा अलार्म

- Sponsored -

मॉस्को: इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के ऊपर आकाश में एक ह्यअज्ञात वस्तुह्ण पाये जाने पर वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय हो गयी और अलार्म सायरन बजने लगे। इराकी टेलीविजन चैनल अल सुमारिया ने एक सुरक्षा स्रोत के हवाले से यह जानकारी दी है।

- Sponsored -

सूत्र ने बताया कि अमेरिकी दूतावास के ऊपर आकाश में एक अज्ञात वस्तु का पता चलने के बाद दूतावास में खतरे का अलार्म बजने लगा और सी-रैम सिस्टम सक्रिय हो गया।

एक अन्य सूत्र ने टीवी चैनल को बताया कि ग्रीन जोन में एक ड्रोन को मार गिराया गया है जहां सरकारी एजेंसियां और विदेशी राजनयिक मिशन स्थित हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.