- Sponsored -
- Sponsored -
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 25 को, कक्षा नवम और दशम के विद्यार्थी लेंगे भाग
कयूम खान
लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय द्वारा आगामी 25 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला स्तरीय अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैl उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने बताया कि लोहरदगा में अंतर विद्यालय शैक्षिक गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैl उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के भगवान बिरसा मुंडा सभाकक्ष में होगीl प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व” हैl इसमें जिले भर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा नवम एवं दशम के विद्यार्थी भाग लेंगेl विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र के साथ इसमें सहभागिता निभाने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगाl उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा संपर्क में कोई विद्यालय छूट रहे हो तो उनके भी प्रतिभागी संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैंl
- Sponsored -
Comments are closed.