Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खनन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश से पूछताछ लगातार जारी

- Sponsored -

रांची: झारखंड के चर्चित खनन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में ईडी की गिरफ्त में आए प्रेम प्रकाश से जांच टीम लगातार पूछताछ कर रही है। गौरतलब है प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उसे रिमांड पर लेने का आग्रह किया। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को 6 दिन के रिमांड पर लेने की इजाजत दी।मनी लांड्रिंग के अलावा भी कई मामलों में ईडी के अधिकारी प्रेम प्रकाश से लगातार पूछताछ कर रही है। गुरुवार को भी ईडी की टीम ने साहिबगंज के फॉरेस्टर और उनके गार्ड को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके अलावा भी शुक्रवार को ईडी कार्यालय में अवैध खनन और गलत तरीके से लीज आवंटन मामले में विभिन्न लोगों से पूछताछ की गयी थी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने अधिवक्ता राजीव कुमार के लिए भी पूछताछ के लिए कोर्ट से चार दिन का अतिरिक्त रिमांड अवधि लिया है।
झारखंड के राजनेता और अफसरों के करीबी माने जाने वाले प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। जिसमें उनके रांची स्थित आवास से दो एके 47 बरामद हुआ था। जिसके बाद जांच टीम भी सकते में आ गयी थी। हालांकि दोनों एके 47 बरामद होने के बारे में फिलहाल बताया जा रहा है कि वह सरकारी पुलिसकर्मी की हथियार थी। अब देखने वाली बात होगी कि प्रेम प्रकाश से पूछताछ के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: