- Sponsored -
खगड़िया :जिले के मानसी थानान्तर्गत अमनी पंचायत के सरपंच रतन कुमार उर्फ रवि (35 वर्ष ) को सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरपंच पंचायत के हियातपुर गांव से जमीन विवाद का पंचायती कर घर लौट रहा था। इसी दौरान वार्ड नंबर 10 में घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली उसकी पीठ में लगी। बदमाशों की संख्या तीन-चार बतायी जा रही है। घटना के बाद सभी बदमाश भागने में सफल रहा। परिजनों द्वारा घायल सरपंच को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज किया जा रहा है। सूचना पर सदर एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। इधर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.