- Sponsored -
ऑक्सीजन प्लांट का डीसी ने किया औचक निरीक्षण
शाहिर रजा खान
कुडू- लोहरदगा : लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार ने मंगलवार 4 जनवरी को कुडू प्रखंड के चिरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में लगाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरिक्षण किया। उनके साथ डीडीसी अखौरी सशांक सिन्हा भी मौजूद थे। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने ऑक्सीजन प्लांट की वर्तमान स्थित को लेकर बातचीत की और और प्लांट को शीघ्र चालु कराकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में संक्रमण से प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन के कारण परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए अब जिले को दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जिले में सदर अस्पताल, कुडू और सेन्हा में लगे ऑक्सीजन प्लांट से आपूर्ति पूरी की जायेगी। बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र चिरी में ऑक्सीजन प्लांट के उपकरणों को लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही उत्पादन शुरू हो जायेगा। डॉ शम्भू चौधरी ने बताया कि चिरी में लगाये गए ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता प्रति मिनट 250 लीटर है। साथ ही उप स्वास्थ केंद्र में 30 बेड पर ही ऑक्सीजन की सप्लाई की वयवस्था भी की गयी है। मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कुडू बिडिओ मनोरंजन कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ संतोष कुमार आदि मौजूद थे।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.