अमृतसर स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर में अंधाधुंध फायरिंग, कटप्पा ने 4 जवानों की ली जान, फिर खुद को मारी गोली
- Sponsored -
अमृतसर :पंजाब के अमृतसर में दुखद घटना सामने आई है, जहां बीएसएफ के खासा हेडक्वार्टर में सुबह के वक्त मैस में बैठे बीएसएफ के जवानों पर एक अन्य बीएसएफ जवान कटप्पा ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
- Sponsored -
इस पूरी घटना में 10 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है. इस तरह से कुल मिलाकर 5 जवानों की अब तक इस घटना में मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कटप्पा पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और अपने सीनियर अधिकारियों से अपनी ड्यूटी चेंज करवाने की कोशिश में लगा हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को कटप्पा की उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी, लेकिन राहत कोई नहीं मिली। रविवार की सुबह कटप्पा ड्यूटी पर तैनात था और उसने गुस्से में आकर अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, जहां लगभग 9 लोगों को गोलियां लगी। घटना के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.