Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भारत की खबरे खराब अंपायरिंग ने टीम इंडिया से छीनी जीत, पाकिस्तान बना एमर्जिंग एशिया कप का चैंपियन

- Sponsored -

navbharat times 2

 

- Sponsored -

एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में यश ढुल की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम को फाइनल में पाकिस्तान ए से रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत को मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 353 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में रन 224 बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर चैंपियन बनने से चूक गई। पाकिस्तानी टीम लगातार दूसरी एमर्जिंग एशिया कप में चैंपियन बनी है।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए सबसे अधिक अभिषेक शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर अपना पैर नहीं जमा सके। अभिषेक के अलावा कप्तान यश ढुल ने 41 गेंद में 39 रनों की पारी खेली लेकिन टीम की जीत के लिए वह काफी नहीं था। वहीं टॉप ऑर्डर में साई सुदर्शन और निकिन जोश भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में सुफियान मुकीन ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मेहरान मुमताज के खाते में भी दो विकेट आया जबकि अरशद इकबाल, मुबासिर खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी एक-एक विकेट लिए।हैंगरगेकर का नो बॉल टीम इंडिया पर भारी पड़ गयापाकिस्तान के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में भारत के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन उस पर राजवर्धन हैंगरगेकर के नो बॉल पाकिस्तानी टीम को अपना दबदबा बनाने का एक बड़ा मौका दे दिया।पारी के चौथी ओवर की आखिरी गेंद पर हैंगरगेकर के नो बॉल से सायम अयूब को जीवनदान मिला जिन्होंने 59 रनों की दमदार पारी खेली। ऐसा ही कुछ साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी हुआ था जब जसप्रीत बुमराह के नो बॉल पर फखर जमान को जीवनदान मिला था। उस मैच में भी फखर ने शतक जड़ा था और पाकिस्तान को जीत मिली थी।अंपायर के गलत फैसले से पाकिस्तान को मिली मददभारतीय टीम की हार में सिर्फ खराब बैटिंग और बॉलिंग ही नहीं बल्कि अंपायर के फैसले को भी कुछ हद तक जिम्मेदार माना जा सकता है। भारतीय टीम को दो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जो पूरी तरह से सेट हो चुके थे उन्हें गलत फैसले के द्वारा आउट दिया गया। दरअसल साई सुदर्शन जो अपने शानदार फॉर्म में थे उन्हें नो बॉल पर आउट दिया गया। इसके अलावा निकिन जोश जिनका कैच थाई पैड पर लगी थी उसे कॉट बिहाइंड दिया गया था।अंपायर के इन दो गलत फैसले के कारण भी भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ और कहीं ना कहीं पाकिस्तानी टीम को जीत में इससे मदद मिली। पाकिस्तान के लिए तैयब ताहिर का शतकवहीं पाकिस्तान के लिए बैटिंग में तैयब ताहिर ने कमाल का प्रदर्शन किया। तैयब ने 71 गेंद में 108 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए। तैयब के अलावा साहिबजादा फरहान ने भी 65 रनों का योगदान दिया जबकि ओमिर युसूफ और मुबासिर खान ने 35-35 रनों का योगदान दिया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: