Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अफगानिस्तान के मामले में भारत की इंटेलिजेंस फेलियर: सिंह

- Sponsored -

अलवर : पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अफगानिस्तान मामले में भारत की इंटेलिजेंस फेलियर बताते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में भारत के बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, ऐसे में केन्द्र सरकार को ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
श्री सिंह आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर अलवर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान ने किस तरह सिर उठाया और भारतीय खुफिया एजेंसीज को पता ही नहीं चला।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में काफी भारतीय वहां बसे हुए हैं। इसके अलावा भारतीय सेना की टुकड़ी भी हमेशा वहां रहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि किसी सीनियर मंत्री को वहां भेज कर अफगानिस्तान में बसे भारतीयों को बुलाया जाना चाहिए। अफगानिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है इसलिए सभी पक्षों से भारत बातचीत करें। इस वक्त भारत का अहम रोल बनता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह नॉर्थईस्ट इंडिया में हालात बेकाबू हैं, वह काफी खतरनाक हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने धर्म और क्षेत्रवाद के आधार पर नॉर्थ ईस्ट इंडिया में आग लगा रखी है और यह घिनौनी राजनीति का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारत की एकता का सपना देखा था उसी तरह वर्तमान सरकार को भी देश की एकता के लिए काम करना चाहिए।
केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा है, क्या कोरोना से जो लोग मरे उनके लिए यह जन आशीर्वाद यात्रा है या जिनकी नौकरी चली गई उनके लिए है। क्या काले कानूनों को लेकर गत दस महीनों से जो किसान बैठे हैं उनको लेकर यह जन आशीर्वाद यात्रा है। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने आखिर क्या काम किया है जो जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता इतना आशीर्वाद देगी कि अगले चुनाव मे अब सौ साल तक यह सत्ता में आने वाले नहीं हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.