- Sponsored -
भारत ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप के अंडर-17 क्वालीफायर 2022 में सऊदी अरब के साथ आखिरी मैच में हारने के बावजूद एशियाई कप 2023 में भारत ने अपनी जगह बना ली है।
- Sponsored -
मेज़बान सऊदी अरब ने यहां प्रिंस मोहम्मद बिन फहद स्टेडियम पर रविवार को खेले गये मैच में भारत को 2-1 से मात दी। विजेता टीम के खिलाड़ी तलाल हाजी 22वां मिनट और 58वां मिनट में गोल किये जबकि भारत का एकलौता गोल टी गंगटे (90+5 मिनट) ने अतिरिक्त समय में जमाया।
भारतीय युवाओं क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के 10 समूहों की छह सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने के नाते मुख्य टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर लिया। भारत ने इससे पहले क्वालीफायर मैचों में मालदीव (5-0), कुवैत (3-0) और म्यांमार (4-1) को मात दी थी।
- Sponsored -
Comments are closed.