Live 7 Bharat
जनता की आवाज

टीम इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया : पीएम मोदी की मौजूदगी में महामुकाबला

आज 2003 का हिसाब चुकाने उतरेगी टीम इंडिया

- Sponsored -

टीम इंडिया अब से कुछ ही घंटों के भीतर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ करने उतरेगी. भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला यह अबतक का सबसे बड़ा मुकाबला है जहां जीतने वाले को मिलेगा विश्व विजेता का ताज और हारने वाले को मिलेगी बड़ी निराशा.

आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. आमने-सामने होंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें. इससे पहले 2003 में दक्षिण अफ्रीका में भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप फाइनल में मुकाबला हुआ था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी.

- Sponsored -

अब टीम इंडिया के लिए पुराना हिसाब चुकता कर तीसरी बर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं.

 

टीम इंडिया का हौसला बुलंद

 

narendera modi stadium 1024x571 1

 

फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम का हौसला बुलंद है. टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय करने में अपना एक भी मैच नहीं हारी है. सभी टीमों के खिलाफ भारत ने शानदार जीत हासिल की है. किसी भी मुकाबले में क्लोज फाइट नहीं हुई है. टीम के सभी टॉप बल्लेबाज और गेंदबाज सुपर फॉर्म में हैं.

इसके अलावा टीम इंडिया को घरेलू माहौल का भी लाभ मिल रहा है. अबतक के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट मानी जा रही है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जिस जुझारूपन के लिए जानी जाती है वह इस टूर्नामेंट में दिख रहा है. कुछ शुरुआती मैचों को गंवाने के बाद टीम ने जिस तरह से वापसी की है वह ऑस्ट्रेलिया की ताकत को दर्शाता है. ऐसे में फाइनल मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है और यही वजह है  कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं.

 

प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी देखेंगे मैच

 

फाइनल मैच देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. रिचर्ड मार्ल्स को भारत सरकार ने मैच देखने आने का निमंत्रण दिया है. इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे. कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी स्टेडियम में होंगे. इन बड़ी राजनीतिक शख्सियतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की कई मशहूर हस्तियां भी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगी.

आज मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाले गणमान्य लोगों में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा शामिल हैं. अमेरिका के भारत में राजदूत एरिक गार्सेटी भी मैच का लुत्फ उठाते दिखेंगे. भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों के साथ-साथ कई क्रिकेट लीजेंड्स भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में होंगे.

 

अहमदाबाद के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर

 

आईसीसी वर्ल्डकप फाइनल मैच और इसे देखने के आने वाले अति विशिष्ट लोगों को देखते हुए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. अहमदाबाद शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है. स्टेडियम और आसपास के इलाकों में खास तौर से नजर रखी जा रही है.

स्टेडियम के अलावा दोनों टीमों और अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा और यातायात के सुचारू रखने के लिए 4500 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुद सभी इंतजामों की समीक्षा की.

 

वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे बड़ा इवेंट

 

Surya Kiran Indian Air Force

 

अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का जिस तरह से भव्य आयोजन किया जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. हैरंतअंगेज एयर शो के साथ इवेंट की शुरुआत होगी. मैदान के उपर भारतीय एयरफोर्स के जांबाज सूर्यकिरण विमानों के साथ हवाई कलाबाजी करते दिखेंगे.

इसके अलावा ब़लीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, सिंगर जोनिता गांधी और गुजराती गायक आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. इस दौरान 500 कलाकार मंच पर थिरकते दिखेंगे. मैच के बीच-बीच में लेजर शो भी चलता रहेगा. और साथ में थिरकते दिखेंगे स्टेडियम में मौजूद एक लाख पच्चीस हजार लोग.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: