वर्ल्ड कप 2023 फाइनल: भारत ने ऑस्ट्रेलियाई को जीत के लिए दिया 241 रनों का लक्ष्य
केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
- Sponsored -
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। उस दौरान भारतीय टीम 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर महज 241 रन ही बना सकी। फाइनल में भले ही भारतीय बल्लेबाज कुछ खास बड़ा स्कोर खड़ा नही कर सके हो लेकिन अब देखना होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज अपने गेंदबाजी से कुछ खास करिश्मा दिखा पायेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 241 रन बनाने है।
- Sponsored -
केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। राहुल ने 107 गेंद में 66 रन बनाए। वो मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंगलिस को कैच थमा बैठे और वापस पवेलियन लौट गए। उनके बाद विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज रहे जिन्होनें 63 गेंदो में सबसे ज्यादा 54 रनो की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए। तीसरे नम्बर पर भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित ने 31 बॉल में 47 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल की बॉल को खेलते वक्त ट्रैविस हेड ने रोहित की कैच लपक ली और वो भी आउट हो गए। इनके अलावा मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे सभी भारतीय खिलाड़ी 20 रन का आकड़ा भी पार नही कर सकें। सूर्य कुमार यादव 28 बॉल में 18 रन बनाते हुए खेल रहे थे। तभी जोश हेज़लवुड की गेंद पर उन्होनें जोश इंगलिस को कैच थमा दिया।
भारत का अब तक का मैच स्कोर बोर्ड
ऑस्ट्रेलियाई ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता
आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके बाद भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
फाइनल मैच में खेले जा रहे दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
- Sponsored -