Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भारत में फिर कोविड-19 के मामलों में दिखी बढ़ोतरी

- Sponsored -

भारत में पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों और तीन केन्द्र शासित राज्यों में कोराना वायरस महामारी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 218.84 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,529 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,04,463 तक पहुंच गयी है और इसी दौरान कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले में 1036 की गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे अब ऐसे कुल मामलों की संख्या घटकर 32282 रह गयी है एवं सक्रिय दर 0.07 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 3,553 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए है इसी के साथ कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,43,436 हो गयी है और इसी अवधि में कोरोना महामारी के संक्रमण से केवल चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 528745 हो गयी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत तथा स्वस्थ दर 98.74 प्रतिशत है

- Sponsored -

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के 21 मामले बढ़कर 380 हो गए हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1976863 हो गयी। मृतकों की संख्या बढ़कर 26503 हो गयी है और इसी अवधि में केरल में कोरोना के 408 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 7743 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 6731196 हो गयी है और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 71218 हो गया है।

- Sponsored -

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 33 मामले बढ़कर 2770 हो गए हैं और अब तक 4022243 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 40286 पर बरकरार है।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 224 सक्रिय मामले घटकर 2449 रह गये है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2091266 हो गयी है और एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21511 हो गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: