Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

इमरान सरकार की बढ़ी मुसीबतें

- Sponsored -

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्च वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को अपदस्थ किये जाने की खबरों के बीच सत्तारुढ़ दल के नेता जहांगीर खान तरीन के विपक्ष के साथ हुई मुलाकात से प्रधानमंत्री की मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं। पाकिस्तान के समाचारपत्र डॉन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक श्री तरीन की विपक्ष दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज (पीएमएल-एन) के साथ हुई मुलाकात पर सूचना मंत्री फवाद चौधरी समेत कुछ पीटीआई नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी के नेता धोखा नहीं देंगे। पार्टी के ही कुछ अंदरूनी सूत्रों का हालांकि यह भी कहना है कि विपक्षी खेमे में हो रही हलचल सरकार की परेशानी का सबब बनी हुई है , खासकर श्री तरीन जैसे असंतुष्टों की ऐसी कोई गतिविधि सरकार की घबराहट की वजह बनती है।श्री तरीन की पाकिस्तान डेमोक्रेटक मूवमेंट (पीडीएम) प्रमुख मौलाना फजÞलुर रहमान और शहबाज शरीफ से कथित मुलाकात की रिपोर्टें भी हैं , हालांकि किसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार चीनी घोटाले में फंसे श्री तरीन की विपक्षी दलों के साथ हुई मुलाकात से सरकार के समक्ष दुविधा पैदा हो गयी हैं। अगर सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से पूछताछ कर उन पर दबाव बनाती है तो वह विद्रोह कर सकते है और अगर सरकार मूकदर्शक बनी रहती है तो विपक्ष उनके साथ मिलकर काम करना समाप्त कर सकता है। पीडीएम नौ विपक्षी पार्टियों का गठजोड़ है जिसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) भी शामिल है जो इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है। साथ ही वह पंजाब के मुख्यमंत्री उसमान बुजÞदर , संसद के स्पीकर असद कैसर या सीनेट के चेयरमैन सादिक संजारानी के खिलाफ ऐसी किसी कार्रवाई को किये जाने के विचार काम न करने पर भी सहमत है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.