- Sponsored -
लोहरदगा:मंत्री आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार ने कहा कि वतर्मान सरकार में मानव दिवस सृजन में वृद्धि हुई। कोरोना महामारी के समय समूची दुनिया में कोरोना महामारी ने लोगों की जान ली। जो लोग अन्य जिलों, अन्य राज्य या देश रोजगार की तलाश में गये थे वे सभी बेरोजगार हो चुके थे। तब हमारी सरकार ने उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना से जोड़ा। नीलाम्बर-पीतांबर जल समद्धि योजना, दीदी बाड़ी योजना, पोटो हो खेल विकास योजना की जैसी योजनाएं शुरू की ताकि गांव में ही रोजगार मिल सके। इससे मानव दिवस सृजन बढा। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से कई बार पत्राचार किया गया, फलस्वरूप मनरेगा मजदूरी में वृद्धि हुई। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पेड़ लगाने वालों के लिए पांच यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा भी की जा चुकी है।
- Sponsored -
Comments are closed.