Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं : खान 

- Sponsored -

मेरी आवाज मेरी पहचान”  की ओर से  वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

- Sponsored -

रांची : पेड़ लगाने के महत्व को बार-बार जोर दिया गया है l पेड़ लगाने से हमें सांस लेने में ताजा और शुद्ध हवा मिलते हैं l उपयुक्त बातें मेरी आवाज मेरी पहचान के तत्वाधान में पुनदाग ओपी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड एक्टर देवेश खान ने कही l उन्होंने कहा कि पेड़ हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन भी प्रदान करती है l  देवेश खान ने अपने जन्मदिन पर सभी को एक पेड़ लगाने की अपील की l उन्होंने कहा कि धुंए के कारण बढ़ते प्रदूषण को पेड़ों की उपस्थिति के कारण काफी हद तक नियंत्रित और शुद्ध किया जाता है l  पुनदाग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ों की कटाई पर सरकार को प्रतिबंध लगाना चाहिए और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए  l पेड़ पक्षियों और जानवरों को भी आश्रय प्रदान करते हैं l  इस मौके पर शोएब उर रहमान , सामाजिक कार्यकर्ता तौसीफ खान , मुस्लिम यूथ लीग के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान , सिंगर कुमार गहलोत आदि मौजूद थे

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.