- Sponsored -
बरकट्ठा:बाजार रोड बरकट्ठा में सुपर बाजार मीनी मॉल एवं जीटी रोड पर गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक दुकान का उद्घाटन किया गया। दोनों दुकानों का उद्घाटन मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने फीता काट कर किया। मौके पर मुखिया बसंत साव ने कहा कि बरकट्ठा बाजार में मीनी मॉल खुलने से यहां के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के समान मिलेगा। इस तरह के मॉल पहले शहरों में ही खुलता था। अब यह सुविधा बरकट्ठा में भी उपलब्ध है। मीनी मॉल के संचालक बाल्मीकि श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर जितने भी समान उपलब्ध है वह मात्र 99 रूपए में मिलेगा। गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक पंकज गुप्ता ने बताया कि यहां पर बेहतर दामों पर इलेक्ट्रॉनिक समान लोगों को मिलेगा। मौके पर पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद, पंसस दिनेश प्रसाद, मनोज विश्वकर्मा, दिपक सोनी, संतोष कुमार, पंचानन श्रीवास्तव, आजम खान, मोनु मंडल, महेश मंडल, पूर्व मुखिया नेजाम अंसारी, गफ्फार खान, बबलु खान, जसीम खान, डबलू खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.