- Sponsored -
जौनपुर : जिला पुलिस ने सुरेरी क्षेत्र से पाक्सो मामले में फरार चल रहे मुख्य इनामी आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन ंिसह ने रविवार को यह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को सुरेरी क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर दी थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरे साथ बहुत गलत हुआ है और पापा इसका बदला जरुर लेना, लड़की ने सुसाइड नोट में रुस्तम का नाम लिखा था । घटना के बाद यह आरोपी फरार चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषिक कर रखा था। उन्होंने बताया कि किशारी के पिता की तहरीर पर सुरेरी थाने में धारा 354/306 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वांछित इनामी अभियुक्त कमरुद्दीनपुर निवासी रुस्तम अली को नईगंज तिराहा सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
- Sponsored -
Comments are closed.