Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सिमडेगा में सक्रिय है मानव तस्कर, भोले भाले लोगों को बनाते है शिकार

- Sponsored -

मानव तस्करी पर अब लगेगी लगाम बानो के बच्चों ने ठाना ये काम

- Sponsored -

 बानो : मानव तस्करी को रोकने के लिए बानो में शनिवार को  जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकली गई प्रभात फेरी के दौरान बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने एसएस+2 उच्च विद्यालय बानो में बच्चों को संबोधन करते हुए कहा की झारखंड राज्य के लिए मानव तस्करी एक विकट समस्या है। सक्रिय दलाल गांव के भोले-भाले लोगों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अच्छी जिंदगी और मोटे पैसे का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों में ले जाकर उन्हें बेच दिया जाता है। हालांकि दलालों के चंगुल में युवतियों को भेजने में उनके माता पिता का भी अहम रोल होता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये अपने माता-पिता और अपने रिश्तेदारों के सहमति से ही दलालों के चंगुल में आ जाती है।साथ ही उन्होंने कहा की राज्य में मानव तस्करी के अधिकतर मामले बड़े बड़े महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हरियाणा,चंडीगढ़ आदि से जुड़े है,आप सभी समाचार पत्रिका,सोसल मीडिया या कहें कई चैनलों में राज्य में मानव तस्करी की खबरें हमेशा सामने आती रहती है, अधिकतर ये मामले दिल्ली से जुड़ी होती है अब इसे लेकर राज्य सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग काफी संवेदनशील है और इस पर लगातार त्वरित कार्यवाही कर रही है। सरकार मानव तस्करी के खिलाफ दिल्ली में एकीकृत पुनर्वास सह -संसाधन केंद्र चला रही है जिसके तहत नोडल ऑफिसर झारखंड के युवतियों, बच्चे-बच्चियों को मानव तस्करी के शिकार से बचाकर उन्हें उनके परिवार तक मिला रही है।साथ ही कहा की अगर आपके क्षेत्र में इस तरह की किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो या घटने की संभावना लगे तो इसकी जानकारी आप तुरंत थाना को सूचना दे सकते है,इसकी सुचना आप अपने शिक्षक को भी दे सकते है आदि कई प्रकार की जानकारी प्रदान किया गया।बानो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने कहा की प्रलोभन देकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बनाते हैं शिकार जानकारी के अनुसार कुछ दलाल लोगा भोले-भाले ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाते हैं। दिल्ली में इन सभी युवतियों को दलालों के माध्यम से लाया गया था।राज्य में ऐसे दलाल बहुत ज्यादा सक्रिय है जों लोगों को बहला-फुसला कर छोट्टे बच्चों और नबालिंगों को अच्छी जिंदगी और पैसे का लालच देकर दिल्ली लाते है। और उन्हें घरों में काम करने के बहाने बेच देते है। जिससे दलाल को तो मोटी रकम मिल जाती है लेकिन इनकी जिंदगी नरक सी बन जाती है,बानो अंचलाधिकारी स्मृति कुमारी  के द्वारा जानकारी दिया गया की मानव तस्कर क्या है मानव तस्कर कहने का मतलब होता है की एक व्यक्ति को दुसरे स्थान पर लेकर बेच देना मानव तस्कर कहलता है।बहुत ही दुःख की बात है की आज के समय में इंसान इंसान का ही तस्करी कर रहा ही यानी उसे बिक्री कर दिया जाता है और उसके एवज में उस व्यक्ति को मोटी रकम मिलता है लेकिन जिसे बेच दिया जाता है उसे कुछ नहीं मिलता है काम के बदले उसकी मजदुरी तो दुर समय पर खाना तक नही मिलता है उसे प्रताड़ित किया जाता है उसका शोषण होता है इस लिए हम सभी लोगों को मिल के मानव तस्कर की शब्द को उखाड़ फेंकने का प्रयास करने की बात कहीं।मानव तस्करी को लेकर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बातें भी कही गई मानव तस्करी बंद करो करो,मानव तस्करी पर अब लगेगी लगाम बानो के बच्चों ने ठाना ये काम, आदि कई प्रकार की बात कही गई। जागरूकता अभियान एसएस+2 उच्च विद्यालय बानो से शुर होकर प्रखण्ड मुख्यालय गेट,थाना गेट,बानो ऊपर चौक,हरिजन बस्ती, बड़ाईकटोली,मस्जिद रोड,स्टेशन रोड होकर बानो चौक में संपन्न हुई।इस जागरूकता अभियान में एसएस+2उच्च विद्यालय,मिडिल स्कूल,प्रोजेक्ट विद्यालय आदि बच्चे के साथ साथ बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा,अंचलाधिकारी स्मृति कुमारी,थाना प्रभारी प्रभात कुमार,बानो सीएचसी के डॉक्टर संजय कुमार रवि, विद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्यगण अध्यापिका,के साथ साथ बानो थाना के एसआई रूप कमल लकड़ा,मणिभूषण पासवान,कामेश्वर उरांव एवम बानो थाना के पुलिस बल मौजूद थे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: