- Sponsored -
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री योगी आज सुबह 11 बजे चक्रपानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि 12 बजे बिलरियागंज बाजार के पास चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जनसभा करने के बाद वह गोरखपुर के लिये रवाना हो जायेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। सपा ने यहां धर्मेन्द्र यादव को मैदान में उतारा है जिनके पक्ष में प्रचार करने के लिये रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी आ चुके हैं। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था । श्री यादव के अलावा सपा नेता मोहम्मद आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर विधानसभा में जाना पसंद किया था। सपा के प्रभाव वाले रामपुर और आजमगढ में हो रहे उपचुनाव में भाजपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है।
- Sponsored -
Comments are closed.